किसानों का अदब करना सिखाता था सियासत को, गरीबों की मदद करने को कुछ सरकार आती थी।। तुम्हारी इक सदा सुनकर सिंहासन डोल जाते थे, तुम्हारे तल्ख तेवर से हुकूमत कांप जाती थी।। किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के निधन पर अनिल गुप्ता अध्यक्ष-जन समानता पार्टी दिल्ली ने शोक प्रकट किया।