Posts
Showing posts from 2011
जनता जनार्दन की हुई जीत,अन्ना ने अनशन तोड़ा
- Get link
- X
- Other Apps
भारत के संसदीय लोकतंत्र के इतिहास में शनिवार को एक और गौरवशाली अध्याय जुड़ गया। जन आंदोलन के सामने आखिरकार सरकार झुकी और अपार जन समर्थन की बदौलत अन्ना हजारे का जनलोकपाल आंदोलन जीत गया। संसद में उनकी तीनों प्रमुख मांगों के समर्थन में सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित हुआ।संसद में प्रस्ताव पारित होने की खबर मिलते ही रामलीला मैदान के साथ-साथ देश के दूसरे अन्य भागों में लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।
महंगाई की मार
- Get link
- X
- Other Apps
केंद्र सरकार ने महंगाई की मार झेल रही जनता को एक और झटका देते हुए डीजल, रसोई गैस और पीडीएस वाले केरोसिन के दाम बढ़ा दिए हैं। डीजल का दाम 3 रुपए प्रति लीटर, रसोई गैस 50 रुपए प्रति सिलेंडर और कैरोसिन तेल के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।अनिलगुप्ता ने दाम में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए बढ़ी कीमतें तुरंत वापस लेने की मांग की है। डीजल, केरोसीन और घरेलू ईधन गैस में दाम बढ़ाकर सरकार ने कमजोर वर्ग के साथ अन्याय किया है।
जाग उठे हैं लोग देश में, आंधी चलने वाली है भूख और भ्रष्टाचार में डूबी, रात गुजरने वाली है
- Get link
- X
- Other Apps
रामलीला मैदान में मध्य रात्रि में महिलाओं तथा बच्चों समेत बाबा रामदेव के समर्थकों पर पुलिस कार्रवाई की सोमवार को कड़ी आलोचना की,कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अनिल गुप्ता अध्यक्ष-जन समानता पार्टी दिल्ली प्रदेश ने कहा कि बाबा रामदेव द्वारा कालेधन को स्वदेश वापस लाने के लिए बाबा रामदेव को पूरा समर्थन है।कहा कि इस घटना के बाद आंदोलन को और मजबूती मिली। कांग्रेस सरकार को इसका खामियाजा आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा।